[ad_1]
- बुजुर्ग महिला को 17 जून को बीएचयू में भर्ती कराया गया था, हाईपर टेंशन की मरीज थी
- सीएमओ ने कहा- अब परिजन के भी सैंपल लिए जाएंगे, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जाएगी
दैनिक भास्कर
Jun 29, 2020, 11:43 AM IST
वाराणसी. जिले में 24 घंटे के भीतर 425 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इनमें एक दिन में सबसे ज्यादा 28 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है। कबीरचौरा निवासी 67 साल की महिला हाइपर टेंशन की मरीज थी। 17 जून को उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया था। रविवार को मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि अब परिजनों का भी सैंपल लिया जाएगा।
अब तक 274 मरीज हुए रिकवर्ड
अब तक जिले में 451 संक्रमित मिल चुके हैं। 274 ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। 160 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। नए मरीजों में बीएचयू के एक हॉस्टल का जूनियर डॉक्टर संक्रमित मिला है। वहीं, शिवपुर गिलट बाजार निवासी एक पुकिसकर्मी भी पॉजिटिव पाया गया है। बड़ी पियरी से एक ही परिवार के नौ लोग एक साथ पॉजिटिव पाए जाने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ विभाग की टीम आज इन सभी इलाकों में सैनिटाइजेशन और लोगों की जांच भी करेगी। एसटीएफ का जो सिपाही पॉजीटिव पाया गया, वो एक हफ्ते से होम क्वारैंटाइन में था।
9 दिनों के भीतर 137 मरीज मिले
जिले में नए 4 हाॅटस्पॉट बनाए गए हैं। सीएमओ डाॅ. वीबी सिंह ने बताया कि कुल 215 हॉटस्पॉट में 117 ग्रीन जोन, 24 ऑरेंज जोन और 74 अभी भी रेड जोन हैं। 9 दिनों के अंदर 137 मरीज और 5 मौतों से प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें और सक्रिय हो गई हैं।
[ad_2]