Monday, September 9, 2024
HomePoliticsNoida Agra (UP) Coronavirus Instances/Unlock Part 1 Replace | Uttar Pradesh Corona...

Noida Agra (UP) Coronavirus Instances/Unlock Part 1 Replace | Uttar Pradesh Corona Instances District Clever In the present day Information; Agra Lucknow Noida Meerut Mathura Varanasi | राज्य में 18,842 कोरोना के केस; अब तक 64% मरीज रिकवर्ड, बुजुर्गों में संक्रमण की दर में उछाल आया

[ad_1]

  • बीते 24 घंटे में 576 नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा 86 मरीज हापुड़ में मिले
  • 19 की जान गई, मरने वालों में अधिकांश 60 साल उम्र के ऊपर के बुजुर्ग
  • राज्य में अब तक 515 मरीजों की जान गई, एक्टिव केस 6189 का अस्पतालों में इलाज चल रहा

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 09:47 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की चेन टूट नहीं रही है। राज्य में अब तक 18,842 कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में 576 नए मरीज मिले। जबकि, 19 की मौत हुई है। चिंताजनक बात ये है कि बुजुर्ग लोगों में संक्रमण की दर छह फीसदी से बढ़कर 6.74 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे के भीतर जिन मरीजों की मौत हुई, उनमें अधिकांश 60 साल की उम्र से ऊपर के मरीज थे और किडनी, हार्ट और सांस की दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे। राहत की बात ये है कि अब राज्य का रिकवरी रेट 64.13 प्रतिशत हो गया है। वहीं, 21 ऐसे जिले हैं, जहां 75 प्रतिशत से ज्यादा मरीज रिकवर होकर अस्पतालों से छुट्टी पाकर घर लौट चुके हैं।  

राज्य में अब कुल 6189 एक्टिव केस

राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 515 हो गई है। मंगलवार को गाजियाबाद और रामपुर में दो-दो, आगरा, कानपुर, फीरोजाबाद, जौनपुर, बस्ती, अलीगढ़, गाजीपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, देवरिया, बरेली, इटावा, जालौन, एटा और मऊ का एक-एक मरीज की जान गई। जबकि, 515 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। अभी तक कुल 12116 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कुल एक्टिव केस 6189 रह गए हैं। रिकवरी का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अब यह प्रतिशत 64.13 तक पहुंच गया है। अभी तक प्रदेशभर में 5,88186 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जून के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश में 20 हजार टेस्ट हर दिन करने का लक्ष्य है। अभी तक 15 से 17 हजार औसतन प्रतिदिन जांच हो रही है। 

सबसे ज्यादा हापुड़ में संक्रमित मिले

सबसे ज्यादा 86 मरीज हापुड़ में मिले। इसके बाद 63 मरीज गौतमबुद्धनगर और 34 मरीज गाजियाबाद में सामने आए। अलीगढ़ में 30, इटावा में 27, लखनऊ में 26, मेरठ में 25, प्रयागराज, कानपुर में 16-16, मथुरा में 15, चंदौली में 14, बरेली में 13, फिरोजाबाद, वाराणसी में 12-12, सिद्धार्थनगर में 10, गाजीपुर में 09, अयोध्या, गोंडा, संभल में 08-08, बलिया में 07, आगरा, अमेठी, गोरखपुर, झांसी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद में 06-06, जौनपुर, बाराबंकी, बुलंदशहर, बिजनौर, जालौन, बदायूं में 05-05, सहारनपुर, रामपुर, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, औरैया में 04-04, अमरोहा, शामली में 03-03, बस्ती, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर, हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बलरामपुर, चित्रकूट, मैनपुरी, बागपत, कासगंज में 02-02, बांदा, हाथरस, मऊ, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, सोनभद्र व हमीरपुर, देवरिया में 01-01 मरीज पाया गया है। 

21 जिलों में 75 फीसदी मरीज ठीक हुए
राज्य में अब तक कुल संक्रमितों में से 64 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। लगातार रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। सोनभद्र में सबसे अधिक 90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 21 ऐसे जिले हैं, जहां 75 फीसदी से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। यूपी में अब तक कुल संक्रमित मरीजों में से केवल 37 फीसद ही एक्टिव केस बचे हैं। 

शहर कुल डिस्चार्ज मौत एक्टिव
सोनभद्र 29 00 04
श्रावस्ती 46 01 06
आजमगढ़ 158 06 15
बिजनौर 198 05 27
अमेठी 235 1 39
आगरा 944 84 122
सहारनपुर 267 00 90
सीतापुर 46 00 12
बलरामपुर 50 01 06
चित्रकूट 70 02 18
बांदा 30 00 11
बहराइच 106 01 14
संतकबीरनगर 148 07 44
प्रतापगढ़ 89 05 14
रायबरेली 104 03 12
लखीमपुर खीरी 82 00 25
गोंडा 110 03 34
अंबेडकरनगर 89 04 20
फतेहपुर 96 00 17
कौशांबी 53 00 11
कासगंज 31 00 12

[ad_2]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

chiffon dress design in pakistan on Realme 6 Pro Review | NDTV Gadgets 360
You searched for on Realme X50 Pro 5G Review
Telefoane Mobile Ieftine si Accesorii on Oppo Enco Free True Wireless Earphones Review