[ad_1]
- प्रदेश के समस्त पर्यटन स्थलों के निकट ठेला, पटरी को एक थीम व रंग में बदला जाएगा
- नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी उत्तर प्रदेश का मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर
दैनिक भास्कर
Jun 28, 2020, 07:08 PM IST
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणासी में मोदी 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के ठेला-पटरी व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों व व्यापारियों से वर्चुअल संवाद कर प्रमुख योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा- नरेन्द्र मोदी के प्रथम कार्यकाल में लोगों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उज्ज्वला योजना, जनधन खाता, आयुष्मान योजना, अमृत योजना, मुद्रा योजना जैसे कई जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया। इसका लाभ ठेला पटरी व्यवसायी को काफी मिला।
पीएम ने गरीब तबके लिए काफी काम किया
यूपी सरकार के मंत्री ने कहा कि कोविड लॉकडाउन के दौरान हर उन ठेला पटरी वालों के खाते में 1000 रुपए का अनुदान पंहुचा, जिन्होंने प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाया था। सभी ठेला पटरी व्यवसायियों का आभार व्यक्त करते हुए डा. तिवारी ने उनके कार्य की प्रशंसा की। जिन्होंने वैश्विक महामारी में, संक्रमित हॉटस्पॉट जोन में, प्रशासनिक अनुमति लेकर जनता तक दैनिक जरूरत की सामग्री पहुंचाई। प्रधानमंत्री द्वारा लोकल को वोकल आह्वान में इन ठेला पटरी व्यवासियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। संवाद कार्यक्रम में कानपुर की आभा चतुर्वेदी ने मोदी-योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह पहली ऐसी सरकार है जो ठेला-पटरी व्यवासियों के लिए कर्मठ भाव से कार्य कर रही है।
[ad_2]