[ad_1]
- एक दिन में 18 नए केस सामने आए, इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 835 पहुंची
- अब तक 538 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है
दैनिक भास्कर
Jun 25, 2020, 04:38 PM IST
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के रोज नए केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई। मृतकों में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। 18 नए केस सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 835 पहुंच चुकी है।
संदिग्धों की मौत के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिन दो संदिग्धों की मौत हुई, उनमें एक ने मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ा। जबकि दूसरे मरीज की मौत सुभारती मेडिकल अस्पताल में हुई। सरधना के मढिायाई गांव निवासी आफाक खान (80 साल) कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर सुभारती मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी मंगलवार रात मौत हो गई थी। इसी तरह रोहटा निवासी मंगलसेन (59 साल) की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। इन दोनों की रिपोर्ट बुधवार रात पॉजिटिव मिली है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को शव हैंडओवर किया गया है।
नए संक्रमितों में पुलिसकर्मी, डॉक्टर और इंजीनियर शामिल
नए कोरोना संक्रमित मरीजों में एसएसपी ऑफिस में तैनात एक एएसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि जानी थाने की सुभारती पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा सुभारती मेडिकल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नगर निगम का एक कर्मचारी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार अब तक जिले में कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई, इस समय जिले में कोरोना के 233 एक्टिव केस हैं। इलाज के दौरान ठीक हुए 538 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
[ad_2]