Thursday, October 10, 2024
HomePoliticsMainpuri Homicide: Youth Shot Useless Over Property Dispute In Uttar Pradesh Mainpuri...

Mainpuri Homicide: Youth Shot Useless Over Property Dispute In Uttar Pradesh Mainpuri | जमीनी विवाद में प्रधान के बेटे ने युवक की गोली मारकर हत्या की; पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

[ad_1]

  • एलाऊ थाना क्षेत्र का मामला
  • आरोपी प्रधान फरार, पुलिस तलाश में जुटी

Jun 29, 2020, 08:11 PM IST

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह जमीन के विवाद में प्रधान के बेटे ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि, मृतक का चाचा गंभीर रूप से घायल है। यह मामला इलाबांस गांव का है। सूचना पाकर एसपी और एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

35 साल पहले खरीदी थी जमीन

दरअसल, इलाबांस गांव निवासी सौरभ मिश्रा सोमवार सुबह चाचा एकलव्य मिश्रा, सुशील मिश्रा और भाई शिवम के साथ घर के पास एक प्लॉट पर निर्माण कार्य करा रहे थे। करीब 35 साल इस प्लॉट को खरीदा गया था। लेकिन गांव के प्रधान पति पिंटू उर्फ प्रदीप एवं उसका बेटा रॉबर्ट उर्फ भोला परमार अपने अन्य चार साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने पहुंच गए। प्रधान पक्ष ने प्लॉट को अपना बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। शिवम ने जब इसका विरोध किया तो लोग मारपीट और फायरिंग करने लगे। इसी बीच विपक्षियों ने सौरभ को पकड़ लिया और प्रधान उमा देवी ने लाइसेंसी राइफल लाकर बेटे रॉबर्ट को थमा दी। रॉबर्ट ने सौरभ के सीने में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मारपीट में चाचा एकलव्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

मृतक सौरभ।

एसपी-एएसपी ने घटनास्थल का किया दौरा

परिजन दोनों को जिला चिकित्सालय में लेकर आए। जहां सौरभ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा छह नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

तीन अवैध असलहे बरामद

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान पति के आवास पर दबिश देकर तीन लाइसेंसी असलहे व three तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया की इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

[ad_2]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

chiffon dress design in pakistan on Realme 6 Pro Review | NDTV Gadgets 360
You searched for on Realme X50 Pro 5G Review
Telefoane Mobile Ieftine si Accesorii on Oppo Enco Free True Wireless Earphones Review