Wednesday, January 15, 2025
HomePoliticsJhansi Coronavirus Cases Update | 14 Coronavirus Patient Found Bundelkhand Region Jhansi...

Jhansi Coronavirus Cases Update | 14 Coronavirus Patient Found Bundelkhand Region Jhansi as Confirmed Corona Infections Cases Jump 114 In Uttar Pradesh Jhansi | एक दिन में सर्वाधिक 14 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 114 पहुंची, अब तक 14 की हो चुकी है मौत

[ad_1]

  • बुधवार देर रात 139 सैंपल की रिपोर्ट आई
  • बुंदेलखंड के सात जिलों में अब तक 531 संक्रमित मिले

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 05:19 PM IST

झांसी. झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है। बुधवार को 139 टेस्ट किए गए, जिनकी देर रात रिपोर्ट आई। इनमें 14 पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब कोरोना मरीजों की संख्या 114 पहुंच गई है। 63 लोगों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और 57 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे बुंदेलखंड की बात की जाए तो अब तक 531 मामले सामने आ चुके हैं। बुंदेलखंड में यूपी के 7 जनपद आते हैं। इनमें झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट शामिल हैं।

एक साथ 14 केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों में एक सर्राफा कारोबारी का बेटा शामिल है। जिसके चलते सराफा मार्केट में व्यापारियों में संक्रमण का खतरा है। रेलवे में तैनात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामकुंज कॉलोनी में रहने वाले 59 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्कूलपुरा मुहल्ले के एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। यहां 56 साल की महिला के अलावा 26 वर्षीय एक अन्य महिला और उसकी 10 माह की बेटी भी संक्रमित हुई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के इतवारी गंज में 2 मरीज मिले हैं जिनमें एक 83 साल के बुजुर्ग और दूसरी 80 साल की महिला शमिल है। कोतवाली क्षेत्र के ही बड़े गांव गेट के पास से एक 32 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक 21 वर्षीय युवती में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह गुदरी बाजार की रहने वाली है। पुरानी तहसील के पास का रहने वाला 30 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। माताटीला हाइडिल कॉलोनी की 56 साल की महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा कर इनकी ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही है। संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी हॉटस्पॉट एरिया में सैनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया है।

बुंदेलखंड में अब तक कितने मरीज एक्टिव

शहर डिस्चार्ज मौत एक्टिव केस कुल केस
झांसी 57 14 43 114
ललितपुर 02 01 03 05
जालौन 88 06 64 158
महोबा 28 01 25 54
हमीरपुर 40 01 28 69
बांदा 32 00 09 41
चित्रकूट 70 02 18 90

[ad_2]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

chiffon dress design in pakistan on Realme 6 Pro Review | NDTV Gadgets 360
You searched for on Realme X50 Pro 5G Review
Telefoane Mobile Ieftine si Accesorii on Oppo Enco Free True Wireless Earphones Review