Sunday, January 19, 2025
HomePoliticsFormer CM Akhilesh Yadav informed his work, mentioned - a few years...

Former CM Akhilesh Yadav informed his work, mentioned – a few years in the past, the hassle began within the SP period | पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बताया अपना काम, कहा- कई साल पहले सपा काल में आरंभ हुआ था यह प्रयास

[ad_1]

  • अखिलेश ने मांग की है कि मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट और आजमगढ़ में भी यथाशीघ्र अनुमति दी जाए
  • केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी प्रदान की थी

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 03:38 PM IST

लखनऊ. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिलने पर भी सियासत शुरू हो गई है। सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने इसे अपनी सरकार दौरान शुरू हुआ काम बताया है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिलने पर भी सियासत शुरू हो गई है। 

सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने इसे अपनी सरकार दौरान शुरू हुआ काम बताया है। गुरुवार सुबह अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा- सपा काल में शुरू हुए कुशीनगर एअरपोर्ट को इंटरनेशनल एअरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर उन सबको बधाई जिन्होंने कई साल पहले ये प्रयास आरंभ किया था। इसके साथ ही सपा काल में प्रारंभ हुए मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट, आज़मगढ़ व अन्य एअरपोर्ट को भी यथाशीघ्र अनुमति दी जाए। 

भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्‍थली कुशीनगर, लुम्‍बनी, कपिलवस्‍तु, श्रावस्‍ती सहित कई बौद्ध तीर्थस्‍थलों के पास है। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवश्‍यकता लम्‍बे समय से महसूस की जा रही थी। यहां एयरपोर्ट बन जाने के बाद श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर, लाओस, कम्बोडिया,जापान, कोरिया, म्‍यांमार, भूटान सहित तमाम बौद्ध देशों से बड़ी संख्‍या में पर्यटकों के आने की उम्‍मीद है। इसके अलावा देश के कोने-कोने से बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए भी कुशीनगर, कपिलवस्‍तु, लुम्‍बनी और श्रावस्‍ती आना आसान हो जाएगा।

बुधवार को सीएम योगी ने दी थी बधाई 
इसके पहले बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद को बधाई देते हुए कहा था कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ विकास को तेज गति और रोजगार के क्षेत्र में नई सम्‍भावनाएं पैदा होंगी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा था कि तीन वर्ष के अंदर उत्‍तर प्रदेश में दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पश्चिम में जेवर और पूर्व में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में एयरपोर्ट की स्वीकृति मिली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति देने में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई भूमिका होगी।



[ad_2]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

chiffon dress design in pakistan on Realme 6 Pro Review | NDTV Gadgets 360
You searched for on Realme X50 Pro 5G Review
Telefoane Mobile Ieftine si Accesorii on Oppo Enco Free True Wireless Earphones Review