[ad_1]
साल 1980 की ‘ख़ूबसूरत’ का रीमेक बीते शुक्रवार रिलीज़ हुआ.
मूल ‘ख़ूबसूरत’ में रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ऐसे में मीडिया की ये जानने में ख़ासी दिलचस्पी रही कि ओरिजिनल ‘ख़ूबसूरत’ रेखा को नई ‘ख़ूबसूरत’ सोनम कपूर कैसी लगीं ?
रेखा ने फ़िल्म, सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर के साथ देखी और अनिल ने बताया कि उन्हें सोनम कपूर का काम बहुत पसंद आया.
बेहतर हैं शशि कपूर
मशहूर अभिनेता शशि कपूर की सेहत अब पहले से काफ़ी बेहतर है.
उनके बेटे कुणाल कपूर ने ये जानकारी मीडिया को दी.
शशि को रविवार को सीने में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनके नाती नवोदित अभिनेता अरमान जैन ने भी बताया कि उनके नाना अब ठीक हैं.
मेरे पास पैसा है: परिणीति
परिणीति चोपड़ा मानती हैं कि उनके पास बहुत पैसा है.
अपनी फ़िल्म ‘दावत-ए-इश्क़’ की रिलीज़ के बाद उसके प्रचार के दौरान उन्होंने मीडिया से ऐसा कहा.
फ़िलहाल परिणीति के पास तीन लग्ज़री गाड़ियां हैं और वो अपना ख़ुद का घर ख़रीदना चाहती हैं.
उन्होंने कहा, “मेरे पास शानदार घर ख़रीदने के लिए अच्छा ख़ासा बजट है लेकिन अब तक कोई पसंद का घर नहीं मिला.”
यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें
ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
[ad_2]